ICMR का दावा, भारत में अभी तक नहीं है कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन


Image Source : AP
देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए भारत में कोरोना वायरस की तीसरी स्टेज यानि कि कम्युनिटी ट्रांसफर के कयास लगने लगे थे। लेकिन आज आईसीएमआर ने साफ कर दिया कि देश में कोरोना वायरस के कम्युनिटी ट्रांसफर की स्थिति फिलहाल नहीं है। आईसीएमआर के डीजी प्रो. डॉ.बलराम भार्गव ने गुरुवार को बताया कि भारत एक बड़ा देश है। लेकिन देश में कोरोना के बढ़ने की रफ्तार फिर भी काफी कम है। ऐसे में फिलहाल देश में कम्युनिटी ट्रांसफर के कोई निशान दिखाई नहीं देते हैं।
भार्गव ने बताया कि भारत उन देशों में है जिनमें प्रति लाख जनसंख्या पर पॉजिटिव मामलों की संख्या दुनिया में सबसे कम है। इसके साथ-साथ प्रति लाख जनसंख्या पर वायरस से मरने वालों की संख्या भी भारत में दूसरे देशों की तुलना में काफी कम है।
India is such a large country and prevalence is very low. India is not in community transmission: Prof (Dr.) Balram Bhargava, DG, ICMR, Delhi on COVID19 pic.twitter.com/oFHfZL2cD9
— ANI (@ANI) June 11, 2020
We found that about 0.73% of the population in these 15 districts showed a prevalence of past exposure to infection. It means that lockdown measures were successful in keeping it low and preventing rapid spread: Prof (Dr.) Balram Bhargava, DG, ICMR, Delhi on serosurvey pic.twitter.com/cRu2ZCEReO
— ANI (@ANI) June 11, 2020
दूसरे देशों से तुलना गलत: स्वास्थ्य मंत्रालय
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच भारत की तुलना अमेरिका और यूरोपीय देशों से की जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस तुलना को गलत बताया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि हमें तुलना उसी देश से करनी चाहिए जिसकी जनसंख्या हमारे देश के लगभग समान है। जिन देशों की जनसंख्या हमारे देश के अनुपात में काफी कम है उनके साथ हम तुलना नहीं कर सकते। अग्रवाल ने बताया कि आज देश का रिकवरी रेट 49.21% है, अब देश में रिकवर हो चुके लोगों की संख्या सक्रिय मामलों की संख्या से ज्यादा है। 11 जून तक हमारे देश में 1,41,028 लोग रिकवर हो चुके हैं
Today, our recovery rate is 49.21%. The number of patients recovered presently exceeds the number of active patients: Lav Agrawal, Joint Secretary, Health Ministry on COVID19 situation in the country pic.twitter.com/klM7AuiZaj
— ANI (@ANI) June 11, 2020