World
अमेरिका के न्यूयॉर्क में हुई I2U2 की बैठक, आर्थिक साझेदारी समेत कई मुद्दों पर बनी सहमति, भारत के लिए क्यों जरूरी है ये 4 देशों का ग्रुप?

US I2U2 Meeting: भारत, अमेरिका, इजरायल और यूएई के विदेश मंत्रियों ने अक्टूबर 2021 में एक बैठक के दौरान इस समूह को आकार प्रदान किया था। ‘आई2यू2’ से तात्पर्य ‘इंडिया, इजरायल, यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका और यूएई’ है।