
अपनी फिल्मों के लोकप्रिय संवादों को दोहराते हुए अभिनेता ने कहा, “मारबो एखाने.. लाश पोरबाय शोशाने (मारूंगा यहां पर, लाश गिरेगा श्मशान में)।” उन्होंने एक और पंच लाइन भी दी। उन्होंने कहा, “मैं असरहीन सांप नहीं हूं, मैं प्योर कोबरा हूं, एक स्ट्राइक करूंगा और आप फोटोग्राफ बन जाओगे।”