छुईखदान: ग्राम बैगा साल्हेवारा के पास आकाशीय बिजली गिरने से घायल पति पत्नी गाय चरवाहा एवं नचनिया में तीन बैल।

छुईखदान: ग्राम बैगा साल्हेवारा के पास आकाशीय बिजली गिरने से घायल पति पत्नी गाय चरवाहाएवं नचनिया में तीन बैल।
वनांचल साल्हेवारा क्षेत्र के बैगा साल्हेवारा निवासी पति पत्नी आकाशीय बिजली गिरने से घायल हो गये है
घायलों को ग्रामवासी के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र साल्हेवारा में एम्बुलेंस से भेजा गया है । ग्रामवासियों से मिली जानकारी अनुसार पति पत्नी गाय चरवाहा का काम करते है आज तड़के करीबन 3 बजे के करीब भारी बरसात एवं घोर बादल की गर्जना से पूरा वनांचल क्षेत्र दहल गया है ।
बारिश एवं बिजली की डर के कारण दोनों पति पत्नी एक झाड़ के नीचे छुपे हुये थे बिजली गिरने से दोनों बुरी तरह से झुलस गये हैं जिसकी सुचना मिलते ही वहीं तत्काल 108 को सूचना दिया गया जो मौके पर पहुंच कर घायल दोनों पति पत्नी को साल्हेवारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया है।बरसात ज्यादा होने के कारण गाय बैल वहा से दुर चले गये थे नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी ।जो टल गया है खबर लिखे जाने तक अभी फिल हाल इतनी जानकारी मिली है।