World
Hurricane Ian : अमेरिका के फ्लोरिडा में भीषण चक्रवात, अस्पताल की छत उड़ी

Hurricane Ian : पोर्ट शार्लट पर स्थित एचसीए फ्लोरिडा फॉसेट अस्पताल में काम करने वाली डॉक्टर बरजिट बोडाइन ने बताया कि उन्हें आभास था कि तूफान से समस्या खड़ी हो सकती है लेकिन इसका अंदाजा नहीं था कि चौथे तल की छत उड़ जाएगी।