सूने मकान से लाखों की ज्वेलरी चोरी, एक आदतन आरोपी गिरफ्तार

AP News

रायपुर 

राजधानी के प्रोफेसर कॉलोनी स्थित सूने मकान में हुए चोरी का खुलासा हुआ है. पुरानी बस्ती पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी आदतन अपराधी है. इससे पहले चोरी के कई मामले में जेल जा चुका है. पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी का माल बरामद कर लिया है.

दरअसल, प्रोफेसर कालोनी सेक्टर-2 निवासी जय प्रकाश प्रधान ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 22 जुलाई को परिवार के साथ मकान में ताला लगाकर गृहग्राम गया था. 29 जुलाई को वापस आया तो आलामारी में रखे सोने चांदी के जेवर नहीं थे. कोई अज्ञात चोर ने घर का ताल तोड़कर आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात को चोरी कर ले गया. जिसके बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ थाना पुरानी बस्ती में अपराध दर्ज किया गया.

रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी. इसी दौरान जानकारी मिली कि गोपियापारा पुरानी बस्ती निवासी भूपेन्द्र पटेल चोरी के दिन घटना स्थल के आसपास देखा गया था. जिस पर संदेह के आधार पर टीम द्वारा भूपेन्द्र पटेल को पकड़कर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया. टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. आरोपी की निशानदेही पर उसके कब्जे से चोरी की सोने का चैन 1 नग, सोने का रानी हार 1 नग, सोने का टाप्स 1 जोड़ी, सोने का 3 नग लॉकेट, चांदी का पायल 3 जोड़ी एवं चांदी की बच्चों की चूड़ी 5 जोड़ी जब्त की गई. जब्त गहने की कीमत 2 लाख रुपए आंकी गई थी. फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Breaking News: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद ट्वीट कर दी जानकारी

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी Image Source : PTI/FILE नई दिल्ली: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, “एक अलग प्रक्रिया के लिए मैं अस्पताल गया। आज मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। जो पिछले सप्ताह मेरे साथ संपर्क में […]

You May Like

You cannot copy content of this page