अंगना म शिक्षा 3.0 मेले में सैकड़ों की संख्या में माताओं की रही उपस्थिति

अंगना म शिक्षा 3.0 मेले में सैकड़ों की संख्या में माताओं की रही उपस्थिति
स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में भव्य मेला का आयोजन।
बच्चों तथा माताओं ने दी आकर्षक प्रस्तुति।
शैक्षिक गतिविधि में शामिल बच्चों एवं माताओं को दिया गया नगद पुरस्कार।
पढ़ई तिहार आने वाले समय में बच्चों के सर्वांगीण विकास में होगा सहायक
कुंडा- कुंडा संकुल अंतर्गत संचालित शासकीय प्राथमिक शाला गुंझेटा में 25 अप्रैल 2023 को अंगना म शिक्षा 3.0 पढ़ई तिहार मनाया गया। बच्चों को घर पर रहकर स्कूल के लिए तैयार करने के उद्देश्य से महिला शिक्षिका श्रीमती शैल सोयाम के नेतृत्व में आंगनबाड़ी में तथा शाला में अध्ययनरत 5 से 8 वर्ष के बच्चों को मूलभूत भाषाई कौशल एवं संख्यात्मकता कि जानकारी घर पर ही रहकर, माताएं घरेलू कार्य करते हुए किस प्रकार अपने बच्चों को शिक्षा से जोड़े रखकर उन्हें रूचि पूर्ण खेल-खेल में विभिन्न विषयों की जानकारी दे सकते हैं, इस पर माताओं और बच्चों के साथ गतिविधियां कराई गई।
शैक्षिक गतिविधि हेतु अलग-अलग 9 काउंटर बनाए गए थे जिसमें बच्चों में एकाग्रता पैदा करने हेतु-संतुलन बनाकर चलना, सीधी रेखा पर चलना, टेढ़ी-मेढ़ी लाइन पर चलना, सिर पर पुस्तक रखकर चलना, कूदना, गोले में कूदना, रस्सी कूदना, पेपर फोल्डिंग की गतिविधियां कराई गई। बौद्धिक विकास हेतु-जोड़ी मिलान करना, रंग पहचान, वर्गीकरण, क्रम से जमाने की गतिविधि। भाषा विकास हेतु- चित्रवाचन, पठन की गतिविधि तथा गणित के कौशल विकास हेतु- आकार पहचान, गिनती, अंक पहचान, जोड़-घटाव की गतिविधियां कराई गई। वही बच्चों को स्वतंत्र कार्नर भी उपलब्ध कराया गया था, जिसमें शारीरिक विकास हेतु- रंग भरना, भाषा विकास हेतु- लेखन, सामाजिक व भावनात्मक विकास हेतु- चेहरे के हावभाव पहचान हेतु- गतिविधियां कराई गई। शिक्षक भरत कुमार डोरे द्वार ने बताया कि बेहतर वातावरण देकर हम बच्चों को घर पर ही स्कूल के लिए तैयार कर सकते हैं।
प्रत्यक्ष प्रदर्शन करके माताओं का उन्मुखीकरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री जी. पी. बनर्जी विकास खंड अधिकारी पंडरिया,विशिष्ठ अतिथि श्री सेवा राम कुर्रे (जनपद पंचायत अध्यक्ष पंडरिया प्रतिनिधि) , श्री तुलस कश्यप (जनपतद पंचायत उपाध्यक्ष) और कार्यक्रम के अध्यक्षता दीपक ठाकुर जी रहे। श्री बनर्जी ने इस अवसर पर आयोजन के संदर्भ में कहा कि विद्यालय के शिक्षकों, पालकों, माताओं तथा बच्चों को एक साथ जोड़ कर कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों तथा विद्यालय को नई उड़ान देने हेतु बेहतर शुरुआत की पहल है। कार्यक्रम में स्कूली छात्र- छात्राएं , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ,एवं आंगनबाड़ी के बच्चे तथा उनके माताएं सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे। शिक्षक,पालक और विद्यार्थियों का यह मेल आने वाले समय में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होगा।
माताओं और बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों में प्रस्तुति दी गई जिसमें नगद राशि दो हजार रुपए पुरस्कार स्वरूप प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित माताओं, पालकों जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों ने उक्त कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की।