कवर्धा पंडरिया:-आनंद सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने कलेक्टर को सौंपा प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन.।

VIKASH SONI

आनंद सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने कलेक्टर को सौंपा प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन.।

कहा एक सप्ताह के भीतर किसानों को भुगतान ना होने की स्थिति में केंद्र के खिलाफ जाकर हाईकोर्ट में दर्ज करेंगे PIL, करेंगे आंदोलन

पंडरिया :- सरदार वल्लभ भाई पटेल शक्कर कारखाने के सैकड़ों शेयरधारी किसानो द्वारा आनंद सिंह की अगुवाई में आज कलेक्ट्रेट पहुँचकर मा.प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नाम ज्ञापन सौपा *उक्त ज्ञापन में किसानों ने अपनी आर्थिक स्थिति का वर्णन किया कहा कि केंद्र के नियमो से बंधकर क्षेत्र के किसानों को अत्यधिक आर्थिक समस्याओं से जूझना पड़ रहा है वर्तमान में मानसून आ रहा है खाद बीज व अन्य उपयोगी किसानी सामग्री के साथ परिवारिक आवश्यक्ताओ की आपूर्ति हेतु यह राशि वर्तमान में आवश्यक है*

किसानों ने ज्ञापन सौपते हुवे यह भी स्पष्ट किया कि अगर हमारी मांग पूरी नही होती तो एक सप्ताह के भीतर हम हाईकोर्ट जाकर PIL दर्ज करेंगे व आंदोलन को मजबूर हो जाएंगे

किसानों का 44 करोड़ का भुगतान शेष है, कारखाने में लगभग 80 करोड़ का शक्कर रखा हुआ है पर बिक्री की अनुमति नहीं है, शक्कर बिक्री की अनुमति केंद्र सरकार देती है, अगर सरकार शक्कर बिक्री की अनुमति दे देती है तो किसानों का भुगतान आसानी से हो जाएगा, इसी कड़ी में आज सैकड़ों शेयरधारी किसानों में जनसेवक आनंद सिंह जी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री जी के नाम ज्ञापन सौंपा है

ज्ञात हो कि पिछले दिनों यही शेयरधारी किसानों द्वारा पंडरिया शक्कर कारखाने जाकर प्रबंधन को अपनी आर्थिक समस्या पर ज्ञापन सौंपा था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Russia Ukraine War: युद्ध में अब तक यूक्रेन के 243 बच्चों की मौत, 2 लाख बच्चों को किडनैप करके रूस भेजा गया

तीन महीने से ज्यादा का वक्त बीत जाने के बावजूद युद्ध किसी दिशा में जाता नहीं दिख रहा। कहीं रूस हावी दिखता है तो कहीं यूक्रेन बाजी मारने का दावा करता है। इन 100 दिनों ने यूक्रेन के नक्शे को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है।

You May Like

You cannot copy content of this page