ChhattisgarhINDIAखास-खबर
ग्राम उदयपुर में 1480 कील के ऊपर विराजमान कुंवारी माता के दर्शन करने सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं की लगी भीड़




जिला केसीजी ग्राम उदयपुर में कुंवारी माता (दिलेश्वरी साहू ) ने 1480 कील वाले बिस्तर पर लेटे व बैठी हुई थी एवं शाम को जब सेवा जस का गायन प्रारंभ हुआ तो वहां किलकारी की आवाज के साथ उपस्थित हो कील से बने झूलना में झूलने लगी ।
यहाँ ज्योत चैत्र नवरात्र की एकम तिथि से लगातार नवमी तिथि तक जलेगी ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नवरात्र में कुंवारी माता शाम को केवल दो चम्मच दूबी का रस ग्रहण करती हैं। एवं प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को माता से मिलने वहाँ भक्तों की भीड़ लगा रहता है। यह उदयपुर से बाजार अतरिया जाने वाले रास्ते पर माता का मिट्टी से बना हुआ पुराना घर है।