विश्व आदिवासी दिवस बोड़ला पचराही से पंडरिया कुई-कुकदुर तक सैकड़ों की संख्या में बाइक रैली निकाली गई

विश्व आदिवासी दिवस बोड़ला पचराही से पंडरिया कुई-कुकदुर तक सैकड़ों की संख्या में बाइक रैली निकाली गई।..

मुख्य अतिथि रहें राष्ट्रीय अध्यक्ष नीलकरण राज ठाकुर भारतवर्ष

कबीरधाम /संयुक्त राष्ट्रसंघ U.N.O द्वारा घोषित विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों में अनुसूचित जनजातियों के साथ हो रहे, उत्पीड़न, शोषण एवं संवैधानिक हक अधिकारों के हनन के विरोध में,आक्रोश प्रदर्शन किया जायेगा।. आपको बता दें कि 9 अगस्त 2023 दिन बुधवार विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम पंडरिया कुई-कुकदुर में आयोजित किया गया बता दें की बोड़ला ब्लॉक ग्राम पचराही, कंकालिन से पंडरिया ब्लॉक कुई- कुकदुर तक सैकड़ो की संख्या में D,J के साथ बाइक रैली निकाली गई । वहीं बता दे इस सभा में आयोजित कार्यक्रमों जैसे, करमा,ददरिया,मोर छत्तीसगढ़ महतारी, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, व पेड़ को मत काटो, हम आदिवासी पेड़ की रक्षा करेंगे। जैसे विभिन्न डांस स्कूली बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किया गया, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहों । नीलकरण राज ठाकुर ,राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल राजगोंड महासभा भारतवर्ष , अध्यक्षता, फगनूराम धूर्वे, अध्यक्ष राजगोंड समाज प्रधान कार्यालय भोरमदेव , विशेष अतिथि, श्रीमति सुमिर पुषाम,जिलापंचायत सदस्य, विदेशी राम धुर्वे,संरक्षक, रतीराम भट्ट,अध्यक्ष धोबा समाज, केवल राम धुर्वे, तथा विशिष्ट अतिथि , उत्तम सिंह मस्कोले, जोधन सिंह खुसरो,रामदयाल पोर्ते, सालिक राम धुर्वे, कन्हैया मेरावी,तुलस धुर्वे,दुखी राम मरकाम, तारण मरकाम, दौलत राम मेरावी, रूपराम धूर्वे,शोभित राम धुर्वे व सैकड़ों की संख्या में समाज के जनप्रतिनिधि एवं मात्र सक्ती, पित्र सक्ती आदि उपस्थित रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ग्राम मंगली आदिवासी दिवस में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे इंजी.योगेश्वर चन्द्राकर

कुई-कुकदुर – ग्राम मंगली आश्रित ग्राम पंचायत चतरी में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि मोहित मरकाम के द्वारा स्थानीय नेता इंजीनियर योगेश्वर चन्द्राकर को मुख्यथिति के रूप में आमंत्रित किए सर्वप्रथम भगवान बिरसा मुण्डा के तैलचित्र में माल्यार्पण कर पूजा अर्चना किए तत्पश्चात दादा हीरा सिंह मरकाम […]

You May Like

You cannot copy content of this page