2 साल से जमा आवेदन उपरांत नहीं बना राशन कार्डपावती लेकर सैकड़ों हितग्राही पहुंचे खाद्य विभाग कवर्धा


2 साल से जमा आवेदन उपरांत नहीं बना राशन कार्ड
पावती लेकर सैकड़ों हितग्राही पहुंचे खाद्य विभाग कवर्धा
विगत 2 वर्षों से जिले के हजारों हजार हितग्राहियों के द्वारा राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन जमा करने उपरांत ,जनपद पंचायत स्तर पर जांच एवं अनुशंसा के बाद आवेदन जिला खाद्य कार्यालय कवर्धा में 2 साल से आवेदन पेंडिंग है लेकिन खाद्य अधिकारी की मनमानी और लापरवाही के कारण हितग्राही विगत 2 साल से राशन से वंचित है
भाजपा के प्रदेश मंत्री विजय शर्मा एवं भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी ने बताया कि जब नया राशन कार्ड के लिए आवेदन जनपद की अनुशंसा पर जिला खाद्य कार्यालय मे 2 वर्षों से पेंडिंग है तो राशन कार्ड बनाने में लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही होनी चाहिए और गरीबों को राशन कार्ड के साथ 2 वर्षों का एक मुश्त राशन भी जारी करनी चाहिए
वहीं दूसरी ओर राशन कार्ड सत्यापन के समय प्रवासी मजदूर या गांव में अनुपस्थित होने पर राशन कार्ड को डिलीट कर दिया गया था जिन्हें पुनः सत्यापन के लिए आवेदन करने के उपरांत भी आज तक नवीनीकरण नहीं किया गया है
बीपीएल या अंत्योदय में 1रु में मिलने वाले राशन कार्डो को बिना किसी प्रकार की सत्यापन या जांच किए बगैर एपीएल के रूप में संशोधित कर 10 रु वाला एपीएल कार्ड बना दिया गया है जिन्हें सुधार कराने के लिए प्रतिदिन हितग्राही भटक रहे है
राशन कार्ड से नाम कटवाने ,एपीएल से बीपीएल के रूप में संशोधित कराने एवं नया राशन कार्ड के लिए 2 वर्षों से जमा आवेदन की पावती लेकर आज डोंगरिया रुसे खामहि मोहतरा कंझेटा के आवेदक खाद्य कार्यालय कवर्धा पहुंचे थे
खाद्य अधिकारी के द्वारा हितग्राहियों को पुनः भ्रामक जानकारी देते हुए बताया कि राशन कार्ड से नाम काटने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर आवेदन लिए जा रहे हैं जबकि ग्राम पंचायत जनपद पंचायत और जिला खाद्य कार्यालय में आवेदन नहीं लिया जा रहा है और आवेदक अपना आवेदन लेकर कार्यालयो का चक्कर लगा रहे हैं