पण्डरिया पुलिस की मानवीय पहल अब तक 11 मानसीक रोगियों को उचित उपचार हेतु राज्य मानसिक चिकित्सालय सेंदरी बिलासपुर में भर्ती कराया गया हैं

पण्डरिया पुलिस की मानवीय पहल अब तक 11 मानसीक रोगियों को उचित उपचार हेतु राज्य मानसिक चिकित्सालय सेंदरी बिलासपुर में भर्ती कराया गया हैं

• आर्थिक स्थित कमजोर होने से ईलाज के अभाव में मानसीक रूप से विक्षिप्त 23 वर्षीय व्यक्ति को पंडरिया पुलिस ने उचित उपचार हेुत राज्य मानसीक स्वास्थ्य चिकित्सालय सेंदरी बिलासपुर में कराया दाखिल।


• सियान, कमजोर अऊ बेसहार मन के पंडरिया पुलिस रखत हे ख्याल ।


• पण्डरिया पुलिस की मानवीय पहल अब तक 11 मानसीक रोगियों को उचित उपचार हेतु राज्य मानसिक चिकित्सालय सेंदरी बिलासपुर में भर्ती कराया गया हैं।

AP न्यूज़: पुलिस अधीक्षक महोदय कबीरधाम श्री डा0 लाल उमेंद सिंह, अति0 पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे, जिला कबीरधाम,पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पण्डरिया श्री नरेन्द्र वेंताल के मार्गदर्शन पर सम्पूर्ण कबीरधाम जिले में वृद्ध/बुजुर्गों व मानसीक रूप से विक्षिप्तो के देखरेख के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 14.05.2022 को मानसीक रूप से विक्षिप्त एक लडका उमेश तिवारी पिता संजय तिवारी उम्र 23 साल निवासी दुल्लापुर बाजार थाना पण्डरिया जिला कबीरधाम को दिमागी हालत कमजोर होने के कारण घर के सामान को तोडफोड करना, घर में परिवार के सदस्यो को गाली गलौज एवं मारपीट करना व इधर उधर भटकते रहता था बाहरे निकले पर आने जाने वालो व बाहर के लोगो को गाली गलौज व मारपीट पर ऊतारू हो जाता था पंडरिया पुलिस द्वारा उक्त विक्षिप्त लडके को थाना परिसर में लाकर उसके संबंध में पूछताछ करने पर पता चला कि उक्त पुरूष के घर की अर्थितिक स्थिति कमजोर होने से ईलाज का अभाव होना बताने पर थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश यादव द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए उक्त विक्षिप्त का डाक्टरी परीक्षण कराकर व माननीय जे.एम.एफ.सी. न्यायालय पण्डरिया के न्यायालय में पेश करने पर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार उक्त विक्षिप्त लडके को राज्य मानसीक स्वास्थ्य चिकित्सालय सेदरी बिलासपुर में बेहतर उपचार के लिए भर्ती कराया गया। थाना पंडरिया पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान की पंडरिया नगर व ग्राम वासियों द्वारा सराहना करते हुए मानसीक रूप से विक्षिप्त के परिजनो द्वारा पंडरिया पुलिस को भावुक होकर धन्यवाद दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Pakistan Drought-hit Country: कंगाल पाकिस्तान पर 'सूखे' की मार, यूएन ने उसे इस लिस्ट में रखा

कटोरा लेकर दुनियाभर में कर्ज मांग रहे पाकिस्तान के लिए एक खबर और उसके देश के बुरे हालात को बयां कर रही है।

You May Like

You cannot copy content of this page