हाउसिंग बोर्ड जी.डी क्वार्टर फॉरेस्ट कॉलोनी पंडरिया बना कूड़ा सेंटर.. सफाई की अभाव

हाउसिंग बोर्ड जी.डी क्वार्टर फॉरेस्ट कॉलोनी पंडरिया बना कूड़ा सेंटर.. सफाई की अभाव
पंडरिया: हाउसिंग बोर्ड जीडी क्वार्टर फॉरेस्ट कॉलोनी पंडरिया देखने पर ऐसा लगता है कि कहि कूड़ा सेंटर के पास आ गए है। स्वच्छ वातावरण बनाए रखना हम सभी का जिम्मेदारी है जिससे हम को तो फायदा होगा उससे ज्यादा दूसरे को भी फायदा होगा। आपको बता दें कि पंडरिया हाउसिंग बोर्ड जीडी क्वार्टर कॉलोनी में अधिकतर शासकीय कर्मचारी निवास करते हैं जो कि घरेलू उपयोग हुए कूड़े करकट को घर के बाहर में फेंक दे जाते हैं, अधिकतर पॉलिथीन ही फेंके जाते हैं अधिकारी कर्मचारी की होने के बावजूद भी समझदारी नहीं दिखा रहे हैं और कूड़ा करकट को यूं ही कहीं पर भी फेक रहे हैं।
जिससे गंदा तो दिखता है साथ में फलों के छिलकों के सरने के बाद जो बदबू मारता हैं उससे आप पास में निवास करने वाले लोगो स्वास्थ्य पर खराब प्रभाव पड़ता है। इस समस्या को अधिकारी को भी अवगत करा दिया गया है फिर भी साफ सफाई नहीं किया जा रहा है। साइड से नाली बह रहा है उससे भी गंदी बदबूदार हवा आती है जिससे भी समस्या हो रही है। स्वच्छता एवं नाली पर ध्यान देते हुए कूड़े करकट को साफ कर एवं नियम बनाकर अपशिष्ट पदार्थों को एक जगह पर जलाने की व साफ सफाई रखने की गुहार वहां की युवा निवासी कर रहे हैं।