ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
कवर्धा खपरी:-लता चन्द्रवंशी के प्रथम पुण्यतिथि पर गरीबों को कराया भोजन बाटे गरम कपड़े।

लता चन्द्रवंशी के प्रथम पुण्यतिथि पर गरीबों को कराया भोजन बाटे गरम कपड़े।
कवर्धा खपरी:/ग्राम खपरी निवासी दीगेश्वर चन्द्रवंशी व निलेश चन्द्रवंशी नेअपनी माताजी स्वर्गीय लता चन्द्रवंशी के प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर 21 गरीब अशहाय व विधवा महिलाओं घर बुलाकर स्वादिष्ट भोजन कराकर गरम ऊनी कंबल का वितरण किया और उन्ही के साथ बैठकर आर्शीवाद लिया कपड़े मिलने पर गरीब महिलाएं के चेहरे खिल उठे इस मौके पर सपरिवार रमेश चन्द्रवंशी परमेश्वर चन्द्रवंशी मनोज कुमार पंकज चन्द्रवंशी आनंद यमन मनीष चन्द्रवंशी अनीश निहाल व पूरे परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।