कुकदुर के करोड़ों का अस्पताल भवन परंतु पहुंच रास्ता खराब होने से पैदल चलना हुआ मुश्किल।

कुकदुर के करोड़ों का अस्पताल भवन परंतु पहुंच रास्ता खराब होने से पैदल चलना हुआ मुश्किल।


कुकदुर अस्पताल भवन करोड़ों की लागत से बनकर तैयार हो गया है और वहां अस्पताल भी संचालित है परंतु सामने अस्पताल तक पहुंचने वाला सड़क जो कच्चा छोड़ दिया गया है जिससे स्टाफ एवं मरीज को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है मरीज को लेकर 108 अस्पताल के अंदर तक नहीं पहुंच पाता मिट्टी से बने सड़क जो कि बरसात में बारिश से पूरा कीचड़ हो गया है जहां से स्टाफ की गाड़ी बाइक और 108 उसमें फंस जाता है जिससे मरीज को ले जाने में समस्या हो रही है पैदल चलकर पहुंचने में भी बहुत समस्या हो रही है जिस पर शासन प्रशासन को जल्द ही संज्ञान लेते हुए तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था कर उस स्थान पर मुरूम या डस्ट डलवाना चाहिए वैसे तो भवन निर्माण के साथ ही सी सी रोड बनना चाहिए था।