जिला खैरागढ़- छुईखदान- गंडई में पीएम श्री विद्यालयों हेतु मानदेय संगीत योग प्रशिक्षक भर्ती


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी

प्राप्त जानकारी अनुसार जिला खैरागढ़ छुई खदान गंडई में संचालित 08 (आठ) प्राथमिक पीएम श्री विद्यालयों में संगीत प्रशिक्षक की 31 मार्च 2026 तक सेवाएं लिया जाना है। संगीत शिक्षक हेतु न्यूनतम योग्यता संगीत स्नातक अथवा समकक्ष शिक्षा की डिग्री एवं बीएड/ डीएड की डिग्री वाले शिक्षकों / प्रशिक्षकों की सेवाएं लिया जाना है। एवं संबंधित कार्य क्षेत्र में कार्य करने का अनुभवी को प्राथमिकता दिया जाएगा।31 मार्च 2026 के बाद सेवाएं स्वतः समाप्त माना जाएगा। सेवा प्रदत्त संगीत प्रशिक्षकों को एक मुश्त अधिकतम मानदेय रुपए 10000(दस हजार रूपये) देय होगा। उपरोक्त कार्य हेतु छत्तीसगढ़ के मूल निवासी योग्यता धारी आवेदकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है। आवेदन पत्र कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी खैरागढ़ छुईखदान गंडई के पते पर स्पीड पोस्ट पंजीकृत डाक के द्वारा कार्यालय में उपस्थित संबंधित लिपिक के पास जमा कर सकते हैं। अंतिम तिथि 1.9.2025 से 10.9.2025 तक अपराह्न 5:00 बजे तक निर्धारित है इसके पश्चात विचार नहीं किया जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी खैरागढ़ – छुईखदान- गंडई में सहायक नोडल अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। अभ्यर्थियों के अवलोकन हेतु विज्ञापन आवेदन की छाया प्रति कार्यालय के नोटिस बोर्ड में चश्पा किया गया है।कलेक्टर महोदय द्वारा अनुमोदित