उदयपुर:- विकास खंड शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार तिवारी का सम्मान सह विदाई एवं नवनियुक्त विकास खंड शिक्षा अधिकारी रवि कांत यादव के स्वागत का कार्यक्रम

विकास खंड शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार तिवारी का सम्मान सह विदाई एवं नवनियुक्त विकास खंड शिक्षा अधिकारी रवि कांत यादव के स्वागत का कार्यक्रम।



उदयपुर दिनांक 23/01/2023 को विकास खंड शिक्षा कार्यालय उदयपुर एवं शिक्षकों के द्वारा, स्थानांतरित हुए विकास खंड शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार तिवारी का सम्मान सह विदाई एवं नवनियुक्त विकास खंड शिक्षा अधिकारी रवि कांत यादव के स्वागत का कार्यक्रम विकास खंड शिक्षा कार्यालय उदयपुर में आयोजित किया गया, जिसमें श्री तिवारी को शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अपने व्यक्तव्य में कहा कि विकासखंड उदयपुर में उनके कार्यकाल में कार्यालयीन स्टाफ एवं शिक्षकों ने पूरी निष्ठा के साथ मेरा सहयोग किया आगे भी आप पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करते रहें। नव पदस्थ विकास खंड शिक्षा अधिकारी रवि कांत यादव ने भी अपने वक्तव्य में संजीव तिवारी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि हम सभी हमारे ऊर्जावान शिक्षक साथियों के साथ मिलकर शिक्षा के स्तर को सुधारने का पूर्ण प्रयास करेंगे।
बलराम खांडेकर एवं सूरित राजवाड़े ने भी तिवारी के सम्मान में अपना वक्तव्य रखा। अरविंद कुमार ध्रुव ने आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम समाप्ति का घोषणा किया। कार्यक्रम के दौरान जयंत खानवलकर ने मंच संचालन किया। कार्यक्रम में सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी हेम प्रकाश साहू, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक उषा किरण बखला, बीपीओ संपूर्ण राय एवं विनोद जयसवाल , कई संकुल समन्वयक एवं शिक्षकों सहित पूरे कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहे