विद्यालय में प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आयोजित

विद्यालय में प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आयोजित

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पण्डरिया– शासकीय प्राथमिक शाला केशलीगोड़ान में दिनांक 30 अप्रैल 2025 को विद्यालय में वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा के साथ-साथ एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा, जिससे विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल रहा।
कक्षा 5वीं की केंद्रीयकृत बोर्ड परीक्षा में कु. योगेश्वरी ने 92% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर कु. पायल, कु. सृष्टि और गजेन्द्र रहे, जिन्हें 90.50% अंक प्राप्त हुए। तृतीय स्थान पर कु. योगिता रही, जिनके 87.50% अंक रहे।
कक्षा 4थी में कु. दामनी ने 95% के साथ प्रथम, कु. कविता ने 92% के साथ द्वितीय तथा दुर्गेश ने 91.50% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा 3री में प्रथम कु. दिपांजली (87.50%), द्वितीय कु. कविता (87%) और तृतीय कु. काव्या (78%) रहीं।
कक्षा 2री में अभय ने 91.33% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान पर कु. नीलम (89.33%) एवं तृतीय स्थान पर होमेश्वर (88%) रहे।
कक्षा 1ली में कु. कल्पना (88%) प्रथम, प्रमोद (85.33%) द्वितीय, तथा कु. तेजेश्वरी (82%) तृतीय स्थान पर रहे।
इन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रधान पाठक श्री शिवकुमार बंजारे, शिक्षिका श्रीमती लता चांदसे एवं शिक्षक श्री सत्येंद्र नाथ प्रताप सिंह द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। साथ ही, उपहार स्वरूप ड्राइंग बुक एवं कलर बॉक्स प्रदान किए गए।
इस अवसर पर गणमान्य अतिथि के रूप में जनप्रतिनिधिगण श्री गणेश धुर्वे, श्री सुंदर धुर्वे, खेल कोच श्री तुलसी धुर्वे एवं श्री मनोज धुर्वे की गरिमामयी उपस्थिति रही। इसके अतिरिक्त, वर्षभर शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने वाले, स्वच्छता के क्षेत्र में अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करने वाले तथा सहसंज्ञानात्मक गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।विद्यालय परिवार ने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनके निरंतर प्रगति की आशा व्यक्त की।