पांडातराई महाविद्यालय में मनाया गया सम्मान समारोह डॉ लाल सर को दी गई विदाई

पांडातराई महाविद्यालय में मनाया गया सम्मान समारोह डॉ लाल सर को दी गई विदाई
AP न्यूज़ पंडरिया
अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय महाविद्यालय पांडातराई में विद्यार्थियों ने सम्मान समारोह आयोजित कर अपने प्रिय प्राचार्य डॉ लाल सर को विदाई दिया।एक माह पूर्व डाक्टर लाल सर का स्थानांतरण आरंग महाविद्यालय के लिए हों गया है। सम्मान समारोह का शुभारंभ जनभागीदारी समिति अध्यक्ष भीषण चंद तिवारी नगर पंचायत अध्यक्ष फिरोज़ खान एवं संस्था के प्राचार्य तिवारी सर ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर किया।
विद्यार्थी तुषार चन्द्रवंशी ने बताया की पांडातराई महाविद्यालय की विकास में चार चांद लगाने वाले ऐसे विशाल हृदय वान डॉ अविनाश कुमार लाल है। जिनके अथक एवं अदम्य साहस से अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय महाविद्यालय पांडातराई बहुत कम समय में बड़ी उपलब्धि हासिल किया है।नेक जैसे मुल्याकन में बी ग्रेड लाल सर की दुरदर्शिता का परिणाम है।
विद्यार्थियों ने 200 मिनट मानव श्रृंखला बनाकर पुष्प वर्षा करतें हुए किया भव्य स्वागत। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्राध्यापक गण विद्यार्थी गण एवं नगर के प्रमुख गण मान्य नागरिक उपस्थित रहे।