ChhattisgarhKabirdham
पांडातराई : गन्ना खेत मे काम कर रहे.. किसान लोगों के ऊपर मधुमक्खी मधुमक्खी ने किया हमला, ग्राम लालपुर का मामला पढ़ें पूरी खबर

पांडातराई : गन्ना खेत मे काम कर रहे.. किसान लोगों के ऊपर मधुमक्खी ने किया हमला, ग्राम लालपुर का मामला पढ़ें पूरी खबर

Ap न्यूज़ पांडातराई: गन्ना खेत मे काम कर रहे चार लोगों के ऊपर मधुमखी ने किया हमला ग्राम लालपुर का मामला बताया जा रहा है। मधुमक्खी काटने वाले में तुकाराम सतनामी उम्र 49 वर्ष बिमलाबाई 46 वर्ष धिराम 24 केस्वरी सभी लोग एक ही परिवार का है। ये ग्राम लालुपर थाना पांडातराई ब्लाक पंडरिया जिला कबीरधाम का मामला जिसे 112 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरिया हॉस्पिटल पहुँचाया गया। जिसमे आर . 225 अजय चन्द्रवंशी चालक सुखदेव चन्द्रवंशी मवके पर पहुँच कर chc पहुँचाया।
