भोथली उपस्वास्थ्य केंद्र को राष्ट्रीय स्तर पर NQAS प्रमाणन : खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले की ऐतिहासिक उपलब्धि


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
खैरागढ़ 22 अगस्त 2025 // जिले के दुर्गम ग्राम भोथली स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर उपस्वास्थ्य केंद्र को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (NQAS) प्रमाणन प्राप्त हुआ है। यह जिले के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि मानी जा रही है।
कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल एवं जिला पंचायत सीईओ प्रेम कुमार पटेल ने हाल ही में केंद्र का निरीक्षण कर सुधार संबंधी दिशा-निर्देश दिए थे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन निर्देशों का पालन करते हुए गुणवत्ता सुधार पर विशेष ध्यान दिया, जिसका परिणाम राष्ट्रीय स्तर पर यह प्रमाणन है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आशीष शर्मा ने बताया कि यह उपलब्धि स्वास्थ्य विभाग की टीम भावना का परिणाम है। इसमें सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी हेमंत साहू, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक श्रीमती चंद्रा ऊईके व संजय वर्मा, पर्यवेक्षक डी.आर. जत्ती, सेक्टर प्रभारी श्रीमती आकांक्षा सिंह, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक बृजेश ताम्रकार, बीडीएम ऐश्वर्य गजेन्द्र तथा बीएमओ डॉ. मनीष बघेल का योगदान उल्लेखनीय रहा।
इसके साथ ही, यूनिसेफ छत्तीसगढ़, संभागीय क्वालिटी सलाहकार श्रीमती कविता चंद्राकर, डीपीएम सोनल ध्रुव, प्रभारी ट्रेनिंग समन्वयक खिलेश साहू, जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों, ग्राम पंचायत भोथली तथा मितानिन बहनों का भी विशेष सहयोग रहा।
डॉ. शर्मा ने कहा कि इस सफलता से जिले के अन्य स्वास्थ्य संस्थानों को भी गुणवत्ता सुधार की दिशा में प्रेरणा मिलेगी।