हिंदू परिषद पंडरिया ने एक दिन भारत बंद कराने के समर्थन में किया पंडरिया बंद

हिंदू परिषद पंडरिया ने एक दिन भारत बंद कराने के समर्थन में किया पंडरिया बंद
AP न्यूज़ पंडरिया: हिंदू परिषद पंडरिया ने 1 दिन के लिए पूरा भारत बंद करने के समर्थन में पंडरिया नगर को बंद करने का किया आह्वान। पंडरिया नगर पंचायत के व्यापारियों ने कहा कि जिस प्रकार राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल का निर्मम हत्या किया गया है इसका हम घोर निंदा करते हैं। यह दुखद घटना है कि खुलेआम किसी की दुकान में जाकर हत्या कर देना। यहा कानून व्यवस्था इतना कमजोर हो गए हैं की किसी के घर या दुकान में खुलेआम जाकर हत्या कर देना। आतंकवादी विचारधारा के इन व्यक्तियों को खुलेआम चौराहे पर पत्थर मारकर मौत का घाट उतार देना चाहिये, ताकि भविष्य में कोई ऐसा करने से पहले उसके रूह तक कांप जाए। व्यापारी संघ एवं पंडरिया क्षेत्र के हिंदुओं ने कहा कि हम कन्हैयालाल की इस दुख की बेला में उसके साथ है ।जब तक आतंकवादी विचारधारा इन दुष्ट को सजा न मिल जाए जब तक हम किसी न किसी रूप में इस घटना का विरोध करेंगे ।