हिन्दू नववर्ष पंडरिया कार्यक्रम ऐतिहासिक रूप से हुआ सम्पन्न

हिन्दू नववर्ष पंडरिया कार्यक्रम ऐतिहासिक रूप से हुआ सम्पन्न

AP न्यूज़ पंडरिया- हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत २०७९ के आगमन पर पंडरिया नगर में बीते दो वर्षों से कोरोना महामारी के चलते नववर्ष व अन्य त्यौहार पूर्ण स्वतंत्रता के साथ नहीं मना पाए थे,कल नगर सहित आसपास के तरुण, युवा, वरिष्ठ नागरिक के साथ सैकड़ों की संख्या में माताओं, बहनों की विशाल एवं भव्य रैली निकाली गयी।
हिन्दू नववर्ष आयोजन समिति द्वारा इस अवसर पर महापुरुषों के प्रतीक स्वरूप बच्चों की छत्रपति शिवाजी महाराज, महारानी लक्ष्मी बाई, रानी दुर्गावती एवं भारतमाता की भव्य एवं अनुपम झांकी धुमाल एवं डी जे के साथ नगर के प्रबुद्धजनों के द्वारा भजन मंडली के साथ निकाली गयी थी। हजारों की संख्या में उपस्थित इस विशाल शोभायात्रा के स्वागत में नगर के विभिन्न सेवाभावी संगठनों समाजो ने स्वागत,आरती तथा जूस एवं फल वितरण कर किए।
यह शोभायात्रा नगर के हनुमान मंदिर (बड़े पुल) से निकलकर महामाया चौक, बैरासिन चौक, से पुराना बस स्टैंड होते घोघरापारा चौक से नगर के गांधी चौक में माँ भारती की 51 दीपों से महाआरती की गयी। नगर के विभिन्न संगठन के पदाधिकारियों ने नववर्ष २०७९ की मंगलकामना सन्देश देते हुए श्री राममुरारी यादव, ने भारत मे सनातन संस्कृति के ऐतिहासिक पृष्ठभूमि को रखते हुए कहा कि यह पर्व अलग अलग प्रान्तों एवं पंथों के द्वारा विभिन्न उत्सव के रूप में मनाई जाती है, संतोष जैन आदि नगर के गणमान्य नागरिकों ने उद्बोधन दिए। कार्यक्रम का संचालन रघुनन्दन गुप्ता एवं आभार व्यक्त सुमित तिवारी के द्वारा किया गया ।सुमित ने कहा यह निरन्त कई दिन और रात जाग कर मेहनत करने वाले युवाओ का व बहनों के अथक प्रयास से सम्भव हुआ जिसके नगर प्रत्यक्ष गवाह रही। महाआरती के पश्चात यह शोभायात्रा महामाया मन्दिर के पास सम्पन्न हुई।