शासकीय हाई स्कूल बैरख में मनाया गया हिन्दी दिवस

शासकीय हाई स्कूल बैरख में मनाया गया हिन्दी दिवस

बोड़ला। शासकीय हाई स्कूल बैरख में मनाया गया हिन्दी दिवस।कार्यक्रम में सर्वप्रथम माँ सरस्वती के तैल चित्र पर पूजा अर्चना, माल्यार्पण के पश्चात् विद्यार्थियों व शिक्षकों ने हिन्दी भाषा के महत्व को बढ़ावा देने के लिए नारे लगाते हुए जन जागरूकता रैली निकाली ” न करो हिन्दी की चिन्दी, हिन्दी तो है देश की बिन्दी, एवं हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में शास. हाई स्कूल बैरख के सभा कक्ष में संगोष्ठी का आयोजन किया गया बच्चों ने अपने विचार वाद विवाद, भाषण के द्वारा विचार व्यक्त किये।

कार्यक्रम में संस्था प्राचार्य सोहन कुमार यादव ने बताया कि ” हिन्दी हमारी ताकत है, हिन्दी एक विरासत है।” हिन्दी दिवस प्रत्येक वर्ष 14 सितम्बर को मनाया जाता है। 14 सितम्बर 1949 को संविधान सभा ने एकमत से यह निर्णय लिया कि हिन्दी भारत की राजभाषा होगी। वर्ष 1953 से पूरे भारत में 14 सितम्बर को प्रति वर्ष हिन्दी दिवस के रूप में मनाया जाता है। कार्यक्रम को व्याख्याता प्रेमलता ठाकुर एवं लक्ष्मण लाल वर्मा ने भी प्रकाश डाला।
