शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हिंदी दिवस मनाया गया

शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हिंदी दिवस मनाया गया

नगर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हिंदी दिवस मनाया गया। संस्था के हिंदी विषय के व्याख्याता श्री छबिलाल सिंह छत्रिय ने हिंदी भाषा के महत्व और महत्ता पर सारगर्भित व्याख्यान दिये। हर वर्ष 14 सितंबर को पूरे देश में हिंदी दिवस मनाया जाता है ।प्रथम हिंदी दिवस 14 सितंबर 1953 को मनाया गया। विश्व में 425 मिलियन लोग हिंदी अपनी प्रथम भाषा के तौर पर एवं 120 मिलियन लोग दूसरी भाषा के रूप में बोलते हैं ।
आधुनिक हिंदी का जनक श्री भारतेंदु हरिश्चंद्र को माना जाता है जो हिंदी गद्य के एक महान लेखक थे ।श्री दिनेश प्रसाद तिवारी व्याख्याता ने हिंदी दिवस पर अपना उद्बोधन में कहा कि भारत में सबसे अधिक लोगों के द्वारा बोली जाने वाली भाषा हिंदी है। सभी भाषाओं की जननी संस्कृत भाषा है और हिंदी उनकी बेटी है। हिंदी भाषा की व्याकरण परिष्कृत एवं शब्द भंडार प्रचुर मात्रा में है ।इस दिवस पर विद्यालय में श्रुति लेख एवं सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम निकिता गुप्ता प 12वीं ब द्वितीय प्रेमलता साहू 12वी ब तृतीय ज्योति डाहिरे 12वीं बी एवं चतुर्थ विद्यालक्ष्मी 12वीं ए रहीं ।प्राचार्य श्रीमती एन के एक्का की उपस्थिति में श्री क्षत्रिय जी के द्वारा इन्हें नगद राशि पुरस्कार के रूप में दी गई। सांत्वना पुरस्कार के रूप में ऋषि कुमार महरा व्याख्याता के द्वारा सुष्मिता पात्रे एवं यास्मिन को पानी बाटल दिया गया।