ChhattisgarhKabirdhamViralखास-खबर
बापा स्कूल कुकदूर से हिमांशी का प्रयास स्कूल रायपुर में चयन

कुई-कुकदुर – बापा पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुकदूर की छात्रा कु.हिमांशी मारकंडे कक्षा आठवीं का चयन प्रयास कन्या आवासीय विद्यालय गुढिय़ारी रायपुर के लिए चयनित होकर माता पिता, गुरूजन एवं संस्था का नाम रोशन की है हिमांशी कुंजय कुमार मारकंडे शिक्षक की सुपुत्री है। उनकी सफलता पर सभी मित्र,शुभचिंतक और परिजनों ने बधाई प्रेषित किया है।ज्ञातव्य हो कि प्रयास विद्यालय में प्रवेश के लिए इंट्रेंस इक्जाम दिलाना होता है उसमें प्राविण्य सूची में नाम आने पर ही प्रवेश प्राप्त होता है।
