Himachal Board 10th Result 2020: वेबसाइट हो गई क्रैश, SMS के जरिए ऐसे चेक करें 10वीं के नतीजे


Image Source : GOOGLE
Himachal Board 10th Result 2020:हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने आज 10वीं बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए वे रिजल्ट को न सिर्फ ऑनलाइन देख सकते हैं बल्कि SMS के माध्यम से भी आसानी से चेक कर सकते हैं। इस परीक्षा में करीब 1.5 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। जारी होने के बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या SMS के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं
SMS के जरिए ऐसे देखें रिजल्ट: स्टूडेंट्स एसएमएस के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इसके लिए उन्हें HP10
HPBOSE 10th result 2020: ऐसे करें चेक
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर जाएं।
- इसके बाद रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
- अब Class 10 Results के लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रोल नंबर और पूछी गई जानकारी भरें।
- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।
- अपना रिजल्ट चेक करके प्रिंटआउट ले सकेंगे।
बीते साल 2019 में 10वीं का परीक्षा परिणाम का परिणाम 67.9 फीसदी रहा था। परीक्षा में कुल 1 लाख 11 हजार 980 विद्यार्थी शामिल हुए थे,जिनमें से कुल 67,319 स्टूडेंट्स पास हुए थे। वहीं 6395 छात्रों को कंपार्टमेंट परीक्षा देनी पड़ी थी। वहीं आंकड़ों के मुताबिक यह परिणाम पिछले 3 साल में सबसे कम रहा था। वहीं टॉप टेन मेरिट में 39 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।