ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
पंडरिया : पलानसरी अँधियारख़ोर पुतक़ी क्षेत्र में लगभग 3 वर्षों से नहर के मुवावजे का पैसा लंबित -हेमचंद चंद्रवंशी


पंडरिया: पलानसरी अँधियारख़ोर पुतक़ी का लगभग 3 वर्षों से नहर के मुवावजे का पैसा लंबित पड़ा है नहर के मुआवजा नहीं मिलने के चलते क्षेत्रीय किसानों को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता हेमचंद चंद्रवंशी ने क़िसानो को उनका हक़ दिलाने के लिए नहर विभाग से सम्बंधित अधिकारियों से किसान के साथ जा कर उनसे बात कर जल्द से जल्द नहर का मुआवजा राशि देने की बात कही और हेमचंद ने कहा अगर समय पर क़िसानो का पैसा नही मिला तो क़िसानो के साथ मिलकर उनके हक़ कि लड़ाई ज़मीनी स्तर पर लड़ेंगे