खैरागढ़। कवर्धा जिले के किकदुर थाना क्षेत्र के ग्राम बाहपानी में 20 मई सोमवार को हुए ह्रदय विदारक सड़क हादसा में 19 लोगों की मौत की खबर से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई थी. जानकारी के मुताबिक सभी सेम्हरा गांव के रहने वाले थे, जो तेंदूपत्ता तोड़कर पिकअप से दोपहर में वापस आ रहे थे. सड़क हादसे की खबर सुनकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा गठित समिति के समस्त सदस्य पहुंचकर ग्राम बाहपानी में भीषण सड़क दुर्घटना में मृत तेंदूपत्ता श्रमिकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया। जिसमे छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज व विधायकगण खैरागढ़ विधायक यशोदा निलाम्बर वर्मा, खुज्जी विधायक भोलाराम साहू, डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता स्वामी बघेल,डोंगरगॉव विधायक दलेश्वर साहू उपस्थित रहे।
विपदा की इस घड़ी में हम सबकी पूरी संवेदना पीड़ित परिवारों के साथ है- यशोदा नीलांबर वर्मा, खैरागढ़ विधायक यशोदा निलाम्बर वर्मा ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। इस दुर्घटना में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति खैरागढ़ विधायक ने संवेदनाएं प्रकट की। साथ ही खैरागढ़ विधायक ने मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया। इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष पदम कोठरी, नरेंद्र सेन सहित अन्य उपस्थित रहे।
बतादें कि 20 मई को कवर्धा के सेम्हरा गॉव के मजदुर हमेशा की तरह तेन्दुपत्ता तोड़ने जंगल गए थे. जंगल से तेंदूपत्ता तोड़कर वापिस पिकअप में सवार होकर गॉव आ रहे थे. तेज रफ़्तार पिकअप अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई.खबर ये भी है कि पिकअप में 25 लोग सवार थे. जिसमे 19 लोगो की मौत हो गई थी. वही अन्य घायलों का इलाज अभी भी जारी है.