सात महीनों में ही 25 जिलों के 1068 मामलों पर हुई सुनवाई, स्थापना दिवस पर महिलाओं को जागरूकता रथ की सौगात, महिला आयोग के अध्यक्ष किरणमयी नायक ने गिनाई उपलब्धि


रायपुर : छत्तीसगढ़ में राज्य महिला आयोग की 20वी स्थापना दिवस के अवसर पर महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने पत्रकार वार्ता कर 8 महीनों की उपलब्धि गिनाई शहर में महिलाओं की समस्याओं का निराकरण करने के लिए अब जागरूकता रथ का शुरुवात करने का ऐलान भी किया।
उन्होंने मीडिया संबोधित करते हुए कहा कि 24 मार्च 2001 में आज के ही दिन के महिला आयोग की स्थापना हुई थी. आज कुल 20 वर्षों में महिला आयोग छत्तीसगढ़ में महिलाओं की समस्याओं के समाधान के लिये निरंतर कार्यरत है। वही छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार आने के पश्चात् से महिलाओं की समस्याओं के समाधान में काफी तेजी आई है। बतौर आयोग अध्यक्ष के अपने इस संक्षिप्त कार्यकाल में कोरोना लॉकडाउन के संकट के समय में, पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने में छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग पुरे देश में अव्वल स्थान पर रहा है, और इस संबंध में राष्ट्रीय महिला आयोग ने छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की तारीफ की और सम्मानित भी किया गया और कहा कि अन्य राज्यों की महिला आयोग अध्यक्षों को छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग से सीखने की समझाइश दी।
उन्होंने बताया की दिनांक 19.08.2020 से 17.03.20-21 तक केवल रायपुर जिले में कुल 21 जन-सुनवाई हो चुकी है जिसमें 409 प्रकरण में से 83 निराकृत हो चुके है। वही दुर्ग जिले में 4 जन-सुनवाई में 104 प्रकरण रखे गये थे और 47 निराकृत किये गये। बिलासपुर जिले में कुल 5 जन-सुनवाई में 106 मामले रखे गये थे जिसमें 40 मामले निराकृत हुये। इसके अतिरिक्त शेष 22 जिलों में एक-एक बार जन – सुनवाई हुई। इस प्रकार सभी 25 जिलों में कुल 55 बार जन-सुनवाई हो चुकी है। जिनमें अब तक 1068 मामलों की सुनवाई हो चुकी है जिनमें से 346 मामलों में अंतिम निराकरण किया जा चुका है।
आयोग ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कांग्रेस सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर महिलाओं की ओर से विशाल रंगोली बनाकर उन्हें बधाई दी गई जिससे दिनांक 17.12.2020 को एक विश्व रिकॉर्ड भी बनाया गया। जिसमें 9100 वर्ग फुट की विशाल रंगोली में जिसमे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की फोटो को “लार्जेस्ट ग्लू रंगोली पोट्टे” कैटेगिरी में 12 x 11 वर्ग फीट का पोर्टेट बनाकर खड़ा किया गया था। इस प्रकार आयोग के इस कार्यक्रम को गोल्डन वर्ल्ड ऑफ बुक रिकॉर्ड में नाम दर्ज हो गया और उसका प्रमाण पत्र भी जो महिला आयोग को आज प्राप्त हुआ है।
महिला आयोग ने राज्य शासन के खर्च में कटौती करने के लिये अपने किराये के भवन से शासकीय भवन में महिला आयोग कार्यालय को स्थानांतरित किया जिसके माध्यम से महिलाओं की समस्या के लिये शहर के सहज और सुगम हृदय स्थल पर कार्यालय स्थानांतरित कर शासन के 6 लाख रूपये प्रतिवर्ष का बचत किया। इस कार्यालय का उद्घाटन मुख्यमंत्री बघेल ने दिनांक 1 मार्च 2021 को किया था । इस कार्यालय के बनने से महिलाओं की समस्याओं के समाधान की स्थिति की दिशा में तेजी आ रही है।
वहीं उन्होंने बताया कि महिलाओं को जागरूक करने के लिए अब महिला आयोग द्वारा रायपुर शहर की गलियों में जागरूकता रथ की शुरुआत की जा रही है जिसमें रथ के माध्यम से सभी महिलाओं को जागरूक किया जाएगा कि अगर किसी महिला को किसी भी प्रकार की समस्या हो तो वह महिला आयोग में आकर शिकायत करें जिससे तत्काल उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।