ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
03 वर्षीय दिव्यांग बालक को श्रवण-यंत्र प्रदान किया गया


कवर्धा। माननीय मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, विधि एवं विधायी कार्य विभाग द्वारा अनुशंसित प्रकरण पर माननीय कलेक्टर महोदय द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 06.08.2021 को 03 वर्षीय श्रवण बाधित बालक भाग्यराज साहू, पिता श्री पवनकुमार साहू, ग्राम छोटूपारा, तहसील सहसपुर लोहारा, जिला कबीरधाम को श्रवण-यंत्र प्रदान किया गया।