स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान की तैयारी तेज


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
कलेक्टर ने विभागों को समन्वित कार्ययोजना बनाने के दिए निर्देश

खैरागढ़, 12 सितम्बर 2025//
जिले में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान संचालित किया जाएगा। इस अभियान को प्रभावशाली और व्यापक बनाने के लिए कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अंतर्विभागीय बैठक लेकर सभी विभागों को स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर ठोस कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि यह अभियान केवल एक आयोजन नहीं बल्कि महिला स्वास्थ्य, स्वच्छता, पोषण और परिवार सशक्तिकरण को जनभागीदारी से जोड़ने का संकल्प है। उन्होंने निर्देशित किया कि विद्यालयों, पंचायतों, महिला स्व-सहायता समूहों, सामाजिक संगठनों और युवाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए।
महिला एवं बाल विकास विभाग को छूटी हुई गर्भवती महिलाओं का शत-प्रतिशत एएनसी पंजीयन, बच्चों का पूर्ण टीकाकरण और संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने की जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी को क्लस्टरवार स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने, विद्यालयों में रंगोली, क्विज, भाषण एवं पेंटिंग प्रतियोगिताएं कराने और स्कूली बच्चों को एनीमिया से बचाव हेतु आयरन की गोली का नियमित सेवन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में ट्राइबल विभाग को आदिवासी बहुल क्षेत्रों, विशेषकर बैगा जनजाति इलाकों में विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाए जाने के निर्देश दिए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और डीपीएम ने बैठक में विस्तृत कार्ययोजना प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि यह अभियान केवल स्वास्थ्य व स्वच्छता तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि परिवारों के सर्वांगीण विकास और सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
बैठक में उपसंचालक पंचायत, जिला शिक्षा अधिकारी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, जनपद पंचायत सीईओ, प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय, डीआईओ एनआईसी, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर चिप्स सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।