स्वास्थ्य मंत्री ने सिविल अस्पताल खैरागढ़ का किया निरीक्षण


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
धरोहर संरक्षण के साथ स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार हेतु जीर्णोद्धार की घोषणा
खैरागढ़ 17 जनवरी 2026//
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सिविल अस्पताल खैरागढ़ का निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल को धरोहर के रूप में सहेजते हुए आवश्यक जीर्णोद्धार एवं सेवाओं के विस्तार हेतु महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
स्वास्थ्य मंत्री ने जीवन दीप समिति को वैकल्पिक व्यवस्थाओं के माध्यम से स्टाफ नियोजन हेतु 50 लाख रुपये का प्रस्ताव अतिशीघ्र प्रेषित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल परिसर में स्थित सन् 1947 में निर्मित एक्स-रे भवन को सुधार कर संरक्षित रखने के भी निर्देश दिए, जिससे ऐतिहासिक विरासत के साथ आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित की जा सकें।
निरीक्षण के दौरान मंत्री ने ओपीडी में उपस्थित चिकित्सकों से चर्चा कर आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पात्र मरीजों को आयुष्मान कार्ड के माध्यम से अधिक से अधिक लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने गुणवत्तापूर्ण संस्थागत प्रसव सुनिश्चित करने हेतु स्टाफ नर्सों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा सिजेरियन ऑपरेशन की सुविधा प्रारंभ करने के लिए ऑपरेशन थिएटर को शीघ्र तैयार करने के निर्देश भी प्रदान किए।
इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, पूर्व जिला पंचायत सभापति घम्मन साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
साथ ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रेम कुमार पटेल, अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ टंकेश्वर साहू, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आशीष शर्मा, बीएमओ डॉ. विवेक बिसेन, डीपीएम श्रीमती सोनल ध्रुव, बीपीएम आकाश तंबोली सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद रहे।



