स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ ने ऑनलाइन डाटा एंट्री कार्य का किया विरोध

स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ ने ऑनलाइन डाटा एंट्री कार्य का किया विरोध
AP न्यूज़ कुंडा : कवर्धा जिले के सभी उप स्वास्थ्य केद्र में पदस्थ ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष गोलू राम सोनवानी ने बताया कि स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के भर्ती नियम एवं नियुक्ति अनुसार किसी भी प्रकार का ऑनलाइन डाटा एंट्री करने की संबंधी तकनीकी कंप्यूटर ज्ञान नहीं मांगा गया है और ना ही इस तरह का कार्य पूर्व में दिया जाता था.
पूर्व में ऑनलाइन डाटा एंट्री का कार्य के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर की भर्ती की गई थी और उनके द्वारा सभी ऑनलाइन डाटा एंट्री का कार्य कराया जाता था इस विषय पर जिले के स्वास्थ्य अधिकारी के माध्यम से स्वास्थ्य संचालक एवं मुख्य सचिव मिशन संचालक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के नाम से ज्ञापन सौंपा गया साथ ही समाधान नहीं होने की स्थिति में प्रदर्शन किया जाएगा निराकरण नहीं होने पर 22 अक्टूबर से,काम बंद कर अपने मूल कार्य स्वास्थ्य सेवा में काम के लिए चले जाएंगे इसअवसर पर जिला अध्यक्ष गोलू राम सोनवानी के साथ कर्मचारी संघ के पदाधिकारी एवं मेंबर बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.