वेतन विसंगति सुधारने 21 से काम बंद कर मैदान में है स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ

वेतन विसंगति सुधारने 21 से काम बंद कर मैदान में है स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ

मुंगेली जिले
सहित प्रदेश में 21 मार्च से कोविड-19 टीकाकरण कार्य प्रभावित21 होने वाला है क्योंकि प्रदेश के 15000 स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ अपनी वेतन विसंगति की मांग को लेकर 21 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है
। मुंगेली जिला के स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के जिला मीडिया प्रभारी रविशंकर चंद्राकर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी का ग्रेड पे 2200 है जबकि अन्य विभागों में कार्यरत कर्मचारियों का ग्रेड पे 1900 से बढ़ाकर 2400 या 2800 किया जा चुका है लेकिन विभाग की निष्क्रियता के चलते स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ पिछले 16 सालों से वेतन विसंगति को झेल रहा है
।आज भी स्वास्थ्य संयोजकओं का वेतन विसंगति पर किसी प्रकार का कोई सुधार नहीं हुआ है जिसके चलते कर्मचारियों में आक्रोश निर्मित है सरकार द्वारा चुनाव के पूर्व अपने घोषणा पत्र में स्वास्थ संयोजक के विसंगति दूर करने हेतु अपने घोषणा पत्र में सम्मिलित किया गया था
। लेकिन आज पर्यंत सरकार के द्वारा किसी प्रकार की इस संबंध में कोई भी आदेश जारी नहीं किया गया जिसके कारण स्वास्थ संयोजक कर्मचारी संघ अपने जायज मांगों को लेकर 21 मार्च से अनिश्चित काल हड़ताल में है स्वास्थ्य योजक कर्मचारी संघ का निम्न प्रमुख मांगे हैं
1 . ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक का वेतनमान बढ़ाकर 2800 pay किया जावे।
2 . ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक का पदनाम परिवर्तित कर ग्रामीण स्वास्थ्य अधिकारी किया जावे ।
- डाटा एंट्री के लिये हर महीना अलग से 5000 राशि प्रदान किया जावे ।
- प्रत्येक उप स्वास्थ्य केंद्र में कलेक्ट्रेट दर्पण सफाई कर्मचारी की व्यवस्था की जावे ।
- प्रत्येक हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर बाकी कर्मचारी की तरह इंसेंटिव प्रदान किया जाए ।
इस संबंध में मुंगेली जिला में जिला अध्यक्ष राजाराम गोयल वह उपाध्यक्ष विजय चंद्राकर जिला सचिव रामकुमार यादव , ब्लॉक उपअध्यक्ष बलराम यादव पथरिया ब्लाक से प्रदीप यादव।