नंदघर भागुटोला-02,आँगनबाडी़-01(कबीरधाम) मे स्वास्थ्य एवं सामान्य रोग परामर्श निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया
कवर्धा। वेदांता समूह के अनिल अग्रवाल फाउंडेशन द्वारा संचालित नन्दघर परियोजना (एक सामाजिक पहल) के अंतर्गत कबीरधाम स्थित नंदघर भागुटोला-02 आँगबाडी़ भागुटोला-01 में परियोजना के ऑपरेशन पार्टनर जनमित्रम कल्याण समिति के संयुक्त तत्वाधान मे जागरूकता व निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में उपस्थित CHO उपस्वास्थ्य केंद्र प्रभारी सुश्री तानियाँ देवाँगन के द्वारा स्वास्थ्य के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया जिसमे BMC से मिलने वाले सेवाओं और उपयोगिता को सराहा गया।
इस शिविर में 45 लाभार्थियों द्वारा भाग लिया ,जिसमे सभी लाभार्थियों ने लाभ लिया ,इस शिविर में बीपी,शुगर टेस्ट तथा ब्लड टेस्ट,मलेरियाँ ,साथ ही सभी को कैंसर से बचने के उपाय के बारे में बताया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वास्थ्य शिविर के अवसर पर उपस्थित महिला एवं बाल विकास विभाग के ,पर्वेक्षक राजकुमारी माद्रे नंदघर (आंगनबाड़ी) कार्यकर्ता श्रीमती कंचन गंधर्व और सहायिका संगीता पटेल,ANM बेन बाई दिवाकर, ANM बी. साहूँ, CHO तानिया देवाँगन ,सरपंच जयराम साहू का अहम योगदान रहा।
जनमित्रम की ओर से पूरे कार्यक्रम का निर्वहन नँद घर प्रोग्राम छ ग के कबीरधाम जिला प्रबंधक गोपीराम साहूँ एवम सियाराम चंद्रवंशी द्वारा किया गया।
नँद घर परियोजना कबीरधाम क्षेत्र के क्लस्टर कोऑर्डिनेटर्स सियाराम चंद्रवंशी,अहम भूमिका रही।
कार्यक्रम के उपरांत समस्त ग्रामीण माताओ बहनों बुजुर्गों सभी को स्वास्थ्य की प्रति ध्यान आकर्षित करते हुए स्वस्थ रहो मस्त रहो की शुभकामनाएं दी गयी।