छत्तीसगढ़ चिन्हारी” सम्मान से विभूषित हुए- प्रधान पाठक- शिवकुमार बंजारे

छत्तीसगढ़ चिन्हारी” सम्मान से विभूषित हुए- प्रधान पाठक- शिवकुमार बंजारे
टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया
पण्डरिया- शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में राज्य स्तरीय वार्षिक स्नेह सम्मेलन व सम्मान समारोह का आयोजन शिकसा महोत्सव 2023 के रूप में 13 जून 2023 को छत्तीसगढ़ की हृदय स्थली जाजल्वदेव की नगरी एस.डी.पैलेस जांजगीर में आयोजित किया गया
जिसमें शासकीय प्राथमिक शाला- केशलीगोड़ान, संकुल केंद्र- बिरकोना, विकास खंड- पण्डरिया, जिला- कबीरधाम में कार्यरत प्रधान पाठक शिवकुमार बंजारे को इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंद्रदेव राय संसदीय सचिव छ.ग. शासन, अध्यक्षता- राजेश्री महन्त रामसुंदर दास अध्यक्ष गौ सेवा आयोग छ.ग शासन,अति विशिष्ट अतिथि- रामकुमार पटेल अध्यक्ष राज्य शाकंभरी बोर्ड छ.ग. शासन,विशिष्ट अतिथि- रत्नावली कौशल सदस्य अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छ.ग.शासन, राजकुमार साहू सभापति जिला पंचायत जांजगीर, भगवान दास गढ़वाल अध्यक्ष नगर पालिका जांजगीर, रामविलास राठौर सभापति नगर पालिका परिषद जांजगीर, रवि पांडेय प्रदेश सचिव छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी, जागेश्वरी मेश्राम छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेत्री भिलाई व महन्त कुमार शर्मा “हरि भक्त” महासचिव सृजन साहित्य समिति कोरबा, कुसुम प्रजापति व शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के संस्थापक व संयोजक के उपस्थिति में छत्तीसगढ़ के चिन्हारी व *शिकसा शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया।
प्रधान पाठक शिवकुमार बंजारे बहुआयामी प्रतिभा सम्पन्न शिक्षक के रूप में साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के पटल पर विभिन्न विधाओं में अपनी सहभागिता कर छत्तीसगढ़ राज्य की कला संस्कृति का बखान विभिन्न अवसरों पर करते हुए नित नए आयामों को प्राप्त कर शिक्षा के क्षेत्र में समर्पित होकर कार्य करते हैं, जिसके फलस्वरूप उन्हें इस अलंकरण से विभूषित किया गया।