ChhattisgarhRajnandgaonखास-खबर
हरतालिका व्रत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया -गंडई


हरतालिका व्रत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

राजनादगांव,गंडई: हरतालिका व्रत माता पार्वती अपने मनवांछित वर शिव जी की उपासना कर शिव जी को प्राप्त किये बड़ी कठिन तपस्या एवं निर्जला व्रत कर के यहा व्रत अपने मायके मे यह व्रत पूर्ण कर अपने मनवांछित वर प्राप्त करने के लिए एवं सुहागिन स्त्रियां अपने पति की दीर्घायु के लिए यह व्रत मायके मे निर्जला व्रत रखती है यह परम्परिक त्यौहार हमारे छत्तीसगढ़ की मुख्य त्यौहार है जिसमे सखी -सहेली भाई बहन का एक साथ मिलने का मौका मिलता है

