ग्राम पंचायत दुल्लापुर पर बने आदर्श गौठान में हरियाली त्योहार मनाया गया


हरियाली पर्व पर गौ माता की पूजा अर्चना कर महुआ का लडू खिलाया
08//08/2021गंडई – छत्तीसगढ़ प्रदेश का सबसे पहला एवं सावन मास का त्योहार हरियाली त्योहार है। हरियाली त्योहार गांव व शहरो में धूमधाम से मनाते है। गाय भैंसो को धोकर उनकी पूजा अर्चना की जाती हैं और उसके बाद महुवा का लाटा (लाडू) खिलाते है।
साथ ही साथ किसान अपने खेती करने का औजार को धो कर उनकी पूजा पाठ किया जाता है । हरियाली पर्व पर छोटे – छोटे बच्चे लकड़ी का गेड़ी बनाकर गेड़ी का मजा लेते है । घरों घर अनेक प्रकार के व्यंजन बनाया जाता है जैसे – खुरमी, भजिया, खिर पूड़ी ,बड़ा आदि । हरेली त्यौहार कहा जाए तो किसान व मजदूरों का त्योहार है इस लिए लोग इस पर्व को धूमधाम से मनाते हैं।
इसी प्रकार को ग्राम पंचायत दुल्लापुर में बने आदर्श गौठान में हरेली त्यौहार मनाया गया , गौ माता की पूजा अर्चना कर गेंहू आटा का लोदी, महुआ का लडू और खम्हार पत्ता का लडू खिलाया गया। हरेली त्यौहार में उपस्थित क्षेत्र के जनपद सदस्य रिखी राम पटेल ,ग्राम पंचायत दुल्लापुर सरपंच केमन मरकाम सचिव रेख्चंद महिलांगे , पंच एवं गौठान के सदस्य व महिला समूह एवं समस्त ग्रामवासी की उपस्थिति में हरेली त्यौहार मनाया गया।
