Bussiness
Happiest Minds के आईपीओ को मिला 151 गुना सब्सक्रिप्शन, रिटेल कोटा 71 गुना भरा

गैर-संस्थागत निवेशकों का हिस्सा 351 गुना और खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों का हिस्सा 71 गुना सब्स्क्राइब हुआ। सोमवार को खुले इस आईपीओ के लिये इश्यू प्राइज 165-166 रुपये प्रति शेयर रखा गया था। आईपीओ से पहले कंपनी ने 25 एंकर इनवेस्टर से 316 करोड़ रुपये जुटाए।




