राष्ट्रीय हिंदू संगठन दुर्ग के द्वारा विगत 15 सप्ताह से हनुमान चालीसा एवं महाआरती की जा रही है
AP न्यूज़ दुर्ग
राष्ट्रीय हिंदू संगठन दुर्ग के द्वारा विगत 15 सप्ताह से हनुमान चालीसा एवं महाआरती की जा रही है रामलोचन(राकेश)तिवारी के नेतृत्व में दुर्ग शहर के उतई चौक में स्थित हनुमान जी के मंदिर में महा आरती का आयोजन किया जा रहा है जहां काफी भारी संख्या में संगठन के कार्यकर्ता एवं लोग इस महा आरती में शामिल हो रहे हैं बता दें कि आज भी आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया इस अवसर पर महामंत्री विकास ठाकुर ने बताया कि गोपाअष्मी के अवसर में आज छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर सनातनी धर्मी हिंदू भाइयों को एक सूत्र में पिरोने के लिए श्रीहनुमान जी की महा आरती एवं छत्तीसगढ़ महतारीं की आरती का आयोजन किया गया है भारत एक हिंदूवादी राष्ट्र है और हमें हमेशा एक रहना है आज आरती में संगठन के आदरणीय विकास ठाकुर जी,श्री bk सिंग जी,विजय दुबे जी ,गौरव जैन जी,आनंद तिवारी,जीतू भाई, रमेश दुबे,बलदाऊ,गोपाल यादव,पवन कशेर,,कमलेश, जीरोशन भाई ,कृषणा सोनी, महेश मालापुरे,,अनिल साहू,रोहित,शुभम खरोले ,रोशन गुप्ता,चिंटू मालापुरे
किशन साहू, पंकज,सिंह,सविन,आयुष ,जीतू ,रानू ,राज, डिस्को,दीपक,चिंटू,भरत यादव,मंगेश जगने,drअशोक भारती , अंकित नायक,रोहित, शत्रुहन,सुनील,अर्जुन,प्रेम,उमेश,प्रमोद,मोनू,भोला, राजा,जय निर्मलकर,नीलेश कश्यप,विकास, ,मंगेश,भरत यादव,अजय,धनेश डोरा,दिनेश साहू ,लखेश्वर प्रसाद,गोविन्द कसेर ,चमनराज कुंभकार, लक्की बिजेवार,जितेंद्र चक्रधारी,यशवंत साहू,यशवंत चक्रधारी,रोहित कुंभकार,किशन साहू ,लुकेश साहू,राकेश धीवर, रमेश कुंभकार,धन्नू कुंभकार, केदार,पिंटू,राज खरोले ,दीपक खरोले,प्रचंड,किशन,राहुल,इजू दुर्गेश,दीपक,निखिल यादव, शंकर,शिवा, राजा चौहान,विज्जु,दीपू,शोनु, लक्की, गजेंद्र,लोकेश,दुपेश,छोटू,विकास,कृष्ण,प्रकाश देवांगन,ऋषभ,अभिसेक,राजा,राजू,
उमाशंकर,पिंटू, राहुल जगने,महेश,यश,सविन,
मधुर,चिंटू, अर्जुन,प्रेम,डिस्को, अरुण,आकाश,आदर्श,शंकर यादव ,विजू, लक्की,यश शुबु यादव राजा यादव,सहित सैकड़ो कार्यकर्ता ने जय जय श्रीराम के जय घोष के नारे लगाते रहे।