ChhattisgarhINDIAKabirdhamखास-खबर
श्री पिपलेश्वर महादेव मंदिर में हुआ हलषष्ठी पर्व पूजा

कवर्धा शहर के बीचों बीच स्थित श्री पिपलेश्वर महादेव परिसर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हलषष्ठी पूजा का आयोजन किया गया जिसमें पूरे मोहल्ले की आस पास के माताओं ने आकार पूजन किया
और बड़े ही धूमधाम से इस पर्व को मनाया गया मोहल्ले वासियों ने पूरा तालाब के पार को एक अच्छे रूप में बना दिया गया है जिससे एक अच्छा वातावरण बन गया है

मंदिर समिति ने बताया कि आने वाले पर्व तीज पूजा भी मंदिर में रखा जाएगा जिससे माताओं को पूजा करने में आसानी होगी धार्मिक वातावरण निर्मित हो रहा है