छुईखदान में होगा जिला स्तरीय 111 फीट भगवा ध्वज का अनावरण – गुलशन तिवारी
उदयपुर। ग्राम उदयपुर में 15 अक्टूबर दिन शनिवार को संस्कृति विभाग द्वारा स्वीकृत सांस्कृतिक कार्यक्रम लोकरंग अर्जुंदा का कार्यक्रम रखा गया था जिसके उद्घाटन कार्यक्रम में जिसमें विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा की अनुपस्थिति में पूर्व विधायक गिरवर जंघेल के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ मुख्य अतिथि गिरवर जंघेल ने अपने संबोधन में कहा कि ग्राम उदयपुर में हमेशा धर्म संस्कृति व अन्य गतिविधियां हमेशा चलते रहती है यह ग्राम चार बार की विधायक और एक बार के सांसद का ग्राम है जिनकी गरिमा हमेशा बनी रहती है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेसी मोतीलाल जंघेल ने अपने संबोधन मे कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार छत्तीसगढ़ की परंपरा को संजोते हुए छत्तीसगढ़ के सभी पारंपरिक त्यौहारों को मनाते आ रहा है और साथ ही छत्तीसगढ़ के किसानों व मजदूरों के लिए काम कर रही है इसी कड़ी में ग्राम उदयपुर में संस्कृति विभाग से यह कार्यक्रम स्वीकृत हुआ है।
कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन करते हुए अध्यक्ष जिला युवा कांग्रेस गुलशन तिवारी ने अपने संबोधन मे प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत व विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा को कार्यक्रम के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा कि जिस तरीके से ग्राम उदयपुर में 61 फीट स्तंभ में भगवा ध्वज का अनावरण हुआ है उसी तरीके से छुईखदान में जिला स्तरीय 111 फीट भगवा स्तंभ मे भगवा ध्वज का अनावरण वरिष्ठ कांग्रेसियों के सहयोग के साथ जिला युवा कांग्रेस जिला एनएसयूआई के संयुक्त तत्वाधान में अनावरण किया जाएगा यह कार्यक्रम 30 जनवरी महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर करने का विचार किया जा रहा है बहुत जल्द स्थल का चयन कर भूमि पूजन किया जाएगा कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी मोतीलाल जंघेल जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि विनोद ताम्रकार जनपद उपाध्यक्ष ललित महोबिया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गंडई रमेश साहू ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष छुईखदान रामकुमार पटेल अध्यक्ष कृषि उपज मंडी गंडई संजू सिंह चंदेल नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय महोबिया वरिष्ठ कांग्रेसी प्रमोद सिंह ठाकुर सुनील सिंह ठाकुर हेमंत वैष्णव लकेश्वर चंदेल विवेक वैष्णव विकेश धुर्वे राकेश वैष्णव अनिमेष सिंह व हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद थे।