Gujarat: सामने आए कोरोना के 361 नए मरीज, कुल मामले हुए 14,829; अबतक 915 की मौत


Image Source : PTI REPRESENTATIONAL
अहमदाबाद. गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 361 नए मामले सामने आए हैं और 27 लोगों की मौत हो गई है। नए मरीज सामने आने के बाद से राज्य में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 14 हजार 829 हो गए हैं, जबकि अबतक इस बीमारी की वजह से 915 लोगों की मौत हो चुकी है।
राज्य में अबतक 7138 लोग इस बीमारी को मात देने में सफल रहे हैं। बात अगर अहमदाबाद की करें तो यहां से अबतक 10,841 केस सामने आए हैं। शहर में 4623 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल रहे हैं और 745 लोगों की मौत हो चुकी है।
In the last 24 hours, 361 new #COVID19 positive cases have been reported in Gujarat; taking the total number cases to 14,829. Death toll rises to 915 after 27 deaths were reported in last 24 hours: Gujarat Health Department
— ANI (@ANI) May 26, 2020
स्वास्थ्य अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि गत 24 घंटे में 23 और लोगों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि अहमदाबाद में कुल संक्रमितों की संख्या 10,841 हो गई है जिनमें से 745 लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकारी ने बताया कि 436 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है।