ChhattisgarhKabirdham
केवट समाज द्वारा निकाली गई गुहा निषाद भगवान शोभायात्रा

केवट समाज द्वारा निकाली गई गुहा निषाद भगवान शोभायात्रा
AP न्यूज पंडरिया
सोमवार को केवट समाज द्वारा भगवान गुहा निषाद जयंती के अवसर पर निकाली गई भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एवं गुहा निषाद जी के शोभायात्रा का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला कबीरधाम द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
पांडातराई नगर का माहौल ‘श्री राम के नारों से गुजता रहा। शोभा यात्रा में जय श्री राम और जय भगवान गुहा निषाद के जयघोष से गूंजते रहे। इस दौरान केवट समाज ढोल-डीजेके भक्ति गीतों पर जमकर थिरके स्वागत कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से जिला संयोजक तुषार चन्द्रवंशी नगर मंत्री तुलसी यादव नगर सह मंत्री राकेश बघेल खेमलाल मानस नरोत्तम तारण शिवकुमार रवि रंजित राहुल एवं अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहें।