

कवर्धा। शासकीय प्राथमिक शाला खैरझिटी खुर्द मे मुख्यमंत्री बाल सन्दर्भ् शिविर मे आये मेहमानों का शाला परिवार ने जोर दार स्वागत किया। मेहमानों मे शिल्पा बक्शी (आरएमए),धनेश धुर्वे (सुपरवायजर),दुर्गेश नेताम (आरएचओ ),पायल योगी(सीएचओ ), भानमति मलहार (सुपरवायजर),का स्वागत किया गया। उन्होंने बताया कि डॉक्टर बनने के लिए कड़ी मेहनत और लगन की अत्यंत आवश्यकता होती है, आप सब को अभी से मेहनत करना होगा। शाला के प्रधान पाठक वोकेश नाथ योगी ने सभी आतिथियों का स्वागत किया और बच्चो मे नवीन ऊर्जा के संचार के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। शाला परिवार मे चंद्र शेखर शर्मा ,अर्जुन मेरावी,और नंदकुमार घोरमारे सहित सभी बच्चों मे उत्साह नजर आया, सभी बच्चे आगे चल कर डॉक्टर बनाना चाहते है यह देख आतिथियों ने साला परिवार की भूरी भूरी प्रशंसा की।


