बदना में संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा सम्पन्न

कुई-कुकदुर – कबीरधाम जिले के दूरस्थ वनाँचल संकुल बदना में 02 दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें संकुल अंतर्गत 12 प्राथमिक शाला के प्रतिभागी व 02 माध्यमिक शाला के प्रतिभागी सम्मिलत हुए। क्रीड़ा महोत्सव में ग्राम पंचायत बदना के सरपंच श्री गौतर सिंह बैगा (अध्यक्ष) जनपद सदस्य श्री रमेशकुमार मरावी (मुख्य अतिथि),शाला प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री सन्तराम यादव ( विशिष्ट अतिथि) के रूप में मंचासीन रहे।पूर्व छात्र- छात्राएँ ,पालकगण व बड़ी संख्या में क्षेत्रीय दर्शक उपस्थित होकर बच्चों को उय्साहित करते हुए खेल का आनंद लेते रहे।प्रतियोगिता के अंतिम व पुरस्कार,समापन दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें बच्चों को उत्साहित करने के लिए अतिथियों द्वारा खूब ईनाम बाँटा गया। अध्यक्षता कर रहे ग्राम पंचायत बदना के सरपंच गौतर सिंह द्वारा बच्चों के लिए खेल पोषाक खरीदने के लिए 5000/- (पाँच हजार रूपए) नगद राशि प्रदान किया गया। एवम मुख्य अतिथि रमेश मरावी (जनपद सदस्य) के द्वारा बच्चों की खेल प्रतिभा को निखारने के दृष्टिकोण से संकुल मैदान समतलीकरण की घोषणा कर बच्चों से खूब तालियँ बटोरे। संकुल प्राचार्य एवं समन्वयक के निर्देशन मे सभी प्रधान पाठक, शिक्षक,शिक्षिका रसोईया,स्वीपर के विशेष सहयोग से सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।
मन्च का सफल संचालन शिक्षक मनोकुमार नागवंशी व सुरेश कुमार धुर्वे के द्वारा किया गया।

