ChhattisgarhINDIAखास-खबर

शास. हाई स्कूल आमगांवघाट  मे शिक्षकों के द्वारा घोर लापरवाही…..

साल्हेवारा वनांचल जानकारी अनुसार बता दे शास. हाई स्कूल आमगांवघाट जो महज ही साल्हेवारा से 3km पर स्थित है. जहाँ दिनांक 05-02-2024 को शिक्षकों का घोर लापरवाही सामने आया.. उक्त दिवस को स्कूल मे बच्चों का प्रयोजना कार्य प्रातः 9:00 बजे से 12:00 बजे तक एवं दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक प्री बोर्ड परीक्षा सम्पन्न किया गया तत्पश्चात सभी बच्चों का छुट्टी कर दिया गया और शाला मे पदस्थ चारो व्याख्याता शाला भवन का सभी दरवाजो को खुला छोड़कर अपने-अपने घर चले गए जो बहुत बड़ी घटना को आमंत्रित करना है.. ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि साहेब लाल पटेल एवं विष्णु ठाकरे 3:00 बजे स्कूल खुला देखकर आये तो स्कूल भवन खुला था और स्कूल मे पदस्थ सभी कर्मचारी प्रभारी प्राचार्य भगवानी प्रसाद धुर्वे.. , रूपावली सोनी , चंद्रमणि साहू.. घनश्याम ठाकुर विज्ञानं अनुपस्थित पाए गए..जिसके कारण शाम रात तक बड़ी घटना घटने की पूर्ण संभावना थी. जनप्रतिनिधियों के द्वारा शाला भवन मे ताला लाकर बंद किया गया. और विकासखंड शिक्षा छुईखदान अधिकारी को सुचना दिया गया..अधिकारी के संकुल समन्वयक आमगांवघाट को जाँच हेतु निर्देशित किया गया.. समन्वयक के द्वारा दिनांक 06-02-2024 को जाँच किया गया जिसमें सरपंच प्रतिनिधि साहेब लाल पटेल.. , विष्णु ठाकरे.. एवं ग्रामवासी उपस्थित हुए जाँच मे सभी कर्मचारियों का लापरवाही सही पाया गया.. कर्मचारियों से बात करने से पता चला कि कोई अपनी गलती स्वीकार नहीं कर रहे है सभी एक दूसरे के ऊपर दोषारोपण करने मे लगे हुए है जो घोर लापरवाही को दर्शाता है… इस प्रकार की घटना साल्हेवारा क्षेत्र मे पहली घटना है जो अक्षम्य है.. ऐसे लापरवाह कर्मचारियों का सज्ञान लेते हुए अधिकारी तत्काल कार्यवाही करना सुनिश्चित करे…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page