हाई स्कूल के किचन गार्डन से मध्यान्ह भोजन के लिए निकल रही हरी भरी सब्जियां

हाई स्कूल के किचन गार्डन से मध्यान्ह भोजन के लिए निकल रही हरी भरी सब्जियां
AP न्यूज पंडरिया
पंडरिया- विकासखंड पंडरिया के अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल सोमनापुर नया मे किचन गार्डन से हरी भरी सब्जियां मध्यान्ह भोजन के लिए आंगनबाड़ी केंद्र मे दी जा रही है। ईको क्लब के प्रभारी शिक्षिका ज्योति ध्रुव एवम छात्र छात्राएं ने किचन गार्डन तैयार कर गोभी, भिंडी, धनिया, मेथी, मूली सेमी रोपण किए गए हैं। जिसमे से रोज सब्जियां निकल रही है।
किचन गार्डन की सब्जी आंगनबाड़ी केंद्र मे मध्यान्ह भोजन के लिए निःशुल्क दिया जा रहा है। ताकि बच्चो को शुद्ध पोषक आहार मिल सके। इस अनुकरणीय पहल के लिए हाई स्कूल के प्राचार्य , ईको क्लब प्रभारी , छात्र छात्राएं की महत्व पूर्ण भूमिका हैं। इस अवसर पर महेंद्र कठले , शकूम पाटले, योगेश कुमार गुरु दीवान, ईको क्लब प्रभारी ज्योति ध्रुव , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नीतू पटेल एवम छात्र छात्राएं उपस्थित थे।