खैरागढ़ विश्वविद्यालय में नशामुक्ति पर संगीत व नाटक की शानदार प्रस्तुति।
खैरागढ़। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के परिसर क्रमांक-2 स्थित ऑडिटोरियम में सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत नशामुक्ति पर आधारित कार्यक्रम ‘निजात’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुलपति पद्मश्री डॉ. मोक्षदा (ममता) चंद्राकर, राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के ओएसडी (प्रशासन) डॉ. जगदीश सोनकर, ओएसडी (पुलिस) अंकिता शर्मा, फिल्म निर्माता निर्देशक प्रेम चंद्राकर, कुलसचिव डॉ आईडी तिवारी, एसडीओपी दिनेश सिन्हा, थाना प्रभारी निलेश पांडे समेत पूरा विश्वविद्यालय परिवार उपस्थित हुआ। विद्यार्थियों ने नाटक और गीत-संगीत के जरिए नशामुक्ति का संदेश दिया। बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल हुए।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन पश्चात विश्व विद्यालय के नाट्य विभाग द्वारा बनाया गया वीडियो तथा राजनांदगांव पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत बनाया गया वीडियो रैप सॉन्ग प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखलाया गया, साथ ही विश्व विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा नशा मुक्ति पर बनाई गई गीत की प्रस्तुति दी गई। साथ-साथ नशा के दुष्प्रभावों को रेखांकित करते हुए उस पर बनाया गया एक विशेष नाट्य मंचन भी किया गया। जिसमें इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के कुलपति पद्मश्री डॉ. मोक्षदा (ममता) चंद्राकर, माननीय विधायक खैरागढ़ यशोदा वर्मा, पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगाव संतोष सिंह, विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी (पुलिस) अंकिता शर्मा, विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी जगदीश सोनकर,पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ दिनेश सिन्हा, स्थानीय जनप्रतिनिधि, विश्व विद्यालय स्टाफ,लगभग 600 स्टूडेंट्स तथा गणमान्य नागरिक गण एवं खैरागढ पुलिस अनुविभाग के थाना स्टाफ की मौजूदगी में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।कार्यक्रम के दौरान निजात अभियान के तहत मुख्य रूप से “अवैध नशा के विरुद्ध सख्त कार्यवाही, व्यापाक जनजागरूकता तथा नशा उन्मुक्ति हेतु पूनर्वास” उक्त तीन श्रृंखला में आयोजित हो रहे कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया जाकर सबकी सामाजिक सहभागिता हेतु अपील किया गया।